गांधी फाउंडेशन जलगांव (महाराष्ट्र) तथा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विगत 10 वर्षों से हिंदी विभाग गांधी विचार संस्कार परीक्षा का आयोजन करता आ रहा है।
यह एक संस्कार परीक्षा है तथा ऐच्छिक है । इसलिए महाविद्यालय के चुनींदा विद्यार्थी सहभागी होते हैं। फिर भी प्रतिवर्ष छात्रों का सहभाग से बढ़ता रहा है । अब तक महाविद्यालय के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने इस अभिनव उपक्रम में सहभागिता की है। परीक्षा के एक माह पूर्व गांधी जी के विचारों की पुस्तक का अध्ययन कर सहभागी छात्र-छात्राएं साथ-साथ बैठकर परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा का आयोजन गांधी जयंती (२ अक्टूबर) अथवा उसके आसपास किया जाता है।
इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं अनुशासन का पालन करते हुए नकल आदि गलत आचरण से दूर रहते हैं। प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं का बढ़ता सहभाग, गांधी जी के जीवन एवं विचारों के प्रति आकर्षण भी इस उपक्रम का एक उद्देश्य है।
पुरस्कार :
अब तक इस परीक्षा में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं को तथा एक अध्यापक को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
वर्ष 2017-18 में कु. अल्फिया शेख नामक छात्रा को इस परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।
वर्ष 2019 में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्रा कु. अश्विनी जोशी को अहमदनगर जिले में प्रथम क्रमांक पाने के उपलक्ष्य में पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
अध्यापकों में डॉ बी.एस. भुजाडे इनको जिलास्तरीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।